बरेली: सड़क नहीं बनी तो किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली समेत नगर निगम में डाला डेरा 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली अमृत विचार। सड़क की मांग को लेकर भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन( महात्मा टिकैत ) बुधवार को जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के नेतृत्व में गांव से ट्रैक्टर ट्राली भरकर नगर निगम नगर निगम प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और नगर निगम में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर रास्ता बंद कर दिया और सैकड़ों की संख्या में किसान धरने पर बैठ गए। इसी दौरान उन्होंने नगर निगम का घेराव किया और वही बैठकर सभी किसानों ने खाना बनाकर खाया। देर रात तक किसान धरने पर डटे रहे। 

जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने बताया कि वह लोग परसा खेड़ा बंजरिया , गोकुलपुर लालपुर व परसा खेड़ा गोटिया के जन्मजात निवासी हैं सभी ग्रामवासी अपनी मांग को लेकर 125 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं जो अभी भी चल रहा है इससे पहले भी ग्राम वासियों के ओर से दिसंबर 2023 से नगर निगम में धरना दिया था उसे धरने में नगर निगम के अधिकारियों के ओर से भाषण दिया गया था कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाएगा नए रास्ते को काम करने में हम ग्राम वासियों को कोई लाभ नहीं होगा रेलवे से भी एनओसी लेनी पड़ेगी नए रास्ते बनने से पूर्व सभासद सुखदीप कश्यप जो अपनी फैक्ट्री पर चल रहा है उनको फायदा होगा और वह रास्ता जंगल से होते हुए बनेगा जिससे हमारी मां बहनों की इज्जत पर जान का खतरा पैदा हो जाएगा और पास शंखा नदी होने का कारण जल भराव की भी समस्या होगी। नए रास्ते की दूरी लगभग 1 किलोमीटर होगी रास्ते के पश्चिम तक 100 मीटर की दूरी पर रिंग रोड निकल रहा है जो परसा खेड़ा गोटिया के पास से गुजर रहा है इधर पुराने रास्ते की दूरी लगभग 280 मीटर होगी पुराने रास्ते में रेलवे फाटक के पर डामर रोड पड़ी हुई है और गांवों को जोड़ रही है।

किसानों ने कहा कि ग्रामवासी सकरा बंजरिया फाटक से होकर रामपुर रोड पर लगभग 70 वर्षों से पहुंच रहे हैं कर्मचारी इसी रास्ते को लेकर आते हैं गलत रिपोर्ट देते हैं पुराना रास्ता कायम करने में एक ही किसान की भूमि जा रही है वह किसान अपनी सहमति से भूमि देने पर तैयार है उसकी भूमि का मुआवजा देकर रास्ता कायम किया जाए हमारी समस्या का समाधान किया जाए पुराने रास्ते को रेलवे क्रॉसिंग पर रास्ता होते हुए अधिकारी का रास्ता बनाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

किसानों ने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो बाकी किसान यूनियन 12 सितंबर 2024 से जारी धरने को जारी रखेगी और एक अक्टूबर 2024 को हम लोगों ने जिला अधिकारी को भी धरना दिया था लेकिन 7 दिन में उसकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन मिला था जो आज तक पूरा नहीं हुआ।  धरना देने वालों में अमित त्यागी जिला अध्यक्ष हापुड़ , दिलशाद,  हरिशंकर, सलीम मलिक ,तारा, दर्शन लाल, वीरपाल सागर ,मोहम्मद अयान आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार