Kanpur: महिला व नाबालिग भतीजे ने जमकर मचाया उत्पात; पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी में पेट्रोल डालने को लेकर हुआ था विवाद

Kanpur: महिला व नाबालिग भतीजे ने जमकर मचाया उत्पात; पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी में पेट्रोल डालने को लेकर हुआ था विवाद

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में गौशाला के पास पंप में कम पेट्रोल डालने का आरोप लगाकर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की गई। पंप मालिक ने नाबालिग और उसके परिजनों पर समझाने के बाद भी अभद्रता का आरोप लगाया है। आरोप है, कि उन लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया जिससे ग्राहक भी भाग खड़े हुए। पंप मालिक ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर महिला, नाबालिग समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 
      
गौशाला स्थित आयुषि फ्यूल मार्ट पेट्रोल पंप मालिक सत्यशील शुक्ला के अनुसार बुधवार करीब 11 बजे महिला अपने नाबालिग भतीजे के साथ बाइक से पंप पर आई थी। इस दौरान उसने 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया। नाबालिग ने पंप कर्मियों पर केवल 100 रुपये ही डालने का गंभीर आरोप लगाया। पंप मालिक के अनुसार उन्हें पेट्रोल का बिल भी दिया गया लेकिन आरोपियों ने पंप कर्मी सुरेश दुबे, शहीद, तनय पासवान से अभद्रता व गाली गलौज की। 

पंप मालिक के अनुसार आरोपी नाबालिग और उसकी मौसी ने उनके साथ भी अभद्रता और मारपीट की और फोन करके अन्य साथियों को बुला लिया। आरोप है, कि उन लोगों ने वहां लगे कैमरे का डीवीआर तोड़ दिया। पंप मालिक के अनुसार पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पंप मालिक की तहरीर पर एक अज्ञात महिला और उसका नाबालिग भतीजा व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसी फुटेज देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur में गला दबाकर पति की हत्या: मृतक की जेब में रखीं शक्तिवर्धक दबाएं, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश, दोनों गिरफ्तार