Kanpur में सर्राफ का 28 लाख का सोना लेकर भागे थे, मुंबई के सात ठिकानों पर छापेमारी, हाथ नहीं आए आरोपी

Kanpur में सर्राफ का 28 लाख का सोना लेकर भागे थे, मुंबई के सात ठिकानों पर छापेमारी, हाथ नहीं आए आरोपी

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र से सराफा कारोबारी का 28 लाख का सोना लेकर भागने की घटना में फरार कारीगर रज्जन और उसके भांजे सुप्रीत व पोतू पुलिस के हाथ अब तक नहीं लग सके हैं। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने मुंबई के सात ठिकानों थाणे, नवी मुंबई, अधेरी ईस्ट व आसपास के स्थानों में छापेमारी की लेकिन आरोपी भाग निकले। 

गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गोविंदनगर स्थित कारोबारी सुरेंद्र कुमार वर्मा की सेठ राधा कृष्ण ज्वैलर्स के यहां से सोना लेकर भागने के बाद से आरोपियों ने पुराने मोबाइल नंबर को इस्तेमाल नहीं किया। सभी ने नए सिम खरीदे। उन्हीं से आपस में रिश्तेदारों से संपर्क करते हैं। इन्हीं नंबरों को ट्रेस करने के बाद पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मुंबई में मिली थी। 

कई दिन तक संभावित ठिकानों में छापेमारी के बाद टीम वापस लौट आई है। वहीं बिरहाना रोड पर सिविल लाइंस की फ्रेंड्स एन्क्लेव सोसायटी निवासी शेख सरफराज अली की रफी ज्वैलर्स से 70 लाख रुपये कीमत का सोना और अजय ज्वैलर्स के मालिक गौरव पाल का 79 लाख रुपये का सोना लेकर फरार पश्चिम बंगाल के ग्राम मुजलिसपुर के सागरपुर निवासी कारीगर मानस हेत को भी पुलिस पकड़ नहीं पाई। पुलिस उसके गांव गई लेकिन वह नहीं मिला। फीलखाना इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिर टीम को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महिला व नाबालिग भतीजे ने जमकर मचाया उत्पात; पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी में पेट्रोल डालने को लेकर हुआ था विवाद