Kanpur में ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की गंदी बात, किया प्रपोज, विरोध करने पर दी धमकी, FIR दर्ज

Kanpur में ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की गंदी बात, किया प्रपोज, विरोध करने पर दी धमकी, FIR दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक छात्रा ने अपने ट्यूशन टीचर पर पढ़ाने के दौरान गंदी बात करने का गंभीर आरोप लगाया। छात्रा का आरोप है, कि आरोपी ने गुरु और शिष्या के रिश्ते का भी मान नहीं रखा। आरोपी ने प्रपोज किया। मना करने पर कॉल कर मानसिक परेशान कर गालीगलौज करने लगा। परिजनों ने टीचर को काफी समझाया। लेकिन न मानने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। 
  
चकेरी के एक मोहल्ला निवासी युवक की 19 वर्षीय पुत्री ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में टयूशन टीचर करण सिंह यादव घर में पढ़ाने आते थे। उसने आरोप लगाया कि टीचर ने तभी उसे प्रपोज कर दिया। इस पर उसने ये गंदी बात अपने घर में बताकर उन्हें साफ मना कर दिया। पिता को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने टीचर को हटा दिया। आरोप है, कि इस पर टीचर उसे अलग-अलग नंबर से कॉल करके परेशान करने लगे। आरोप है, कि उन्होंने कई बार गालियां दी और शारीरिक शोषण  किया। 

पीड़िता के अनुसार जब मामला ज्यादा बढ़ा तो उनके माता-पिता ने टयूशन टीचर के घर पहुंचकर समझाया। इसके बाद वापस लौटकर उसे झूठा दिलासा दिया कि टीचर अब कतई परेशान नहीं करेगा। पीड़िता के अनुसार इसके बाद वह वह नए नंबर से कॉल करके परेशान करता है। पीड़िता का आरोप है, कि टीचर ने माता पिता को धक्के देकर घर से बाहर निकाला। आरोप है, कि इस कारण उसे बहुत मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी करन सिंह यादव के खिलाफ गलत तरीके से छूना, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, जानबूझकर अपमानित करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। 

पढ़ना लिखना दूभर हो गया

छात्रा ने आरोप लगाया कि ट्यूशन टीचर ने उन्हें मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि उनका पढ़ाई करना मुश्किल और जीना दूभर हो गया है। उसके अनुसार माता पिता काफी दिन तक लोकलाज के कारण घटना को टालते रहे लेकिन उसने अपनी गंदी हरकत नहीं बंद की तो उन्हें मजबूरन पुलिस से गुहार लगानी पड़ी। चकेरी पुलिस टयूशन टीचर के घर गई लेकिन वह वहीं पर नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- Kanpur में सर्राफ का 28 लाख का सोना लेकर भागे थे, मुंबई के सात ठिकानों पर छापेमारी, हाथ नहीं आए आरोपी

 

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी 
बहराइच: आयुर्वेदिक अस्पतालों का महानिदेशक आयुष ने किया निरीक्षण, आधिकारियों को दिए यह निर्देश
डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Bareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन बोले- सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या
Pilibhit News | पूरनपुर तहसील में वकील ने लेखपाल को क्यों पीट दिया ! किस बात पर हुआ ये झगड़ा।
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार, जानिए क्या बोले खेल मंत्री सूर्यवंशी?