लखीमपुर खीरी: बाईकुआं में लगेगा बायोगैस प्लांट, इंडियन ऑयल को मिली जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

चपरतला, अमृत विचार। क्षेत्र में एक बायोगैस प्लांट लगने का रास्ता साफ हो गया है। राजस्व विभाग ने इसके लिए जमीन चिन्हित कर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को सौंप दी है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही प्लांट का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे जहां युवाओं को रोजगार मिल सकेंगे वहीं क्षेत्र में खुशहाली भी आएगी। 

पसगवां विकासखंड के बाईकुआं ग्राम पंचायत में बायोगैस प्लांट लगेगा। जिसके लिए राजस्व विभाग की ओर से 15.99 एकड़ जमीन चिन्हित कर इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंप दी गई है। कृषि अपशिष्ट पदार्थ से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बायोगैस प्लांट की स्थापना की जानी है। इसी क्रम में विकास खंड के बाईकुआं में सबसे पहले बायोगैस प्लांट की स्थापना होगी। क्षेत्रीय लेखपाल राजकुमार ने इंडियन ऑयल के चीफ मैनेजर प्रशांत शर्मा की मौजूदगी में जमीन को चिन्हित करके सीमांकन कर दिया गया है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही बायोगैस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर ग्राम सभा बाईकुआ के प्रधान प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह, गौरव गुप्ता, सुरजीत सिंह, इंडियन आयल कंपनी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

संबंधित समाचार