लखनऊ के नवगात डीएम ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, अब नहीं रुकेगी सम्मान निधि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जनसेवा केंद्रों पर बनेंगी फार्मर रजिस्ट्री, रोजाना होगी मॉनीटरिंग

लखनऊ, अमृत विचार। 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री बनवाना जरूरी है, लेकिन साइट चल नहीं रही है। जिले में अभी तक केवल 18 प्रतिशत पंजीयन हो पाया है। सम्मान निधि रुकने की आशंका में किसान परेशान हैं। पंजीयन की धीमी प्रगति और किसानों की परेशानी को जिलाधिकारी (डीएम) विशाख जी ने बैठक में संज्ञान लिया।

उन्होंने अधिकारियों को किसानों के कागज लेकर रात में जनसेवा केंद्रों पर पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। ओटीपी पूछने के लिए गांव के प्रधान, कोटेदार या गांव के किसी संभ्रांत व्यक्ति के मोबाइल से किसानों को फोन किया जाएगा। इसकी जानकारी पहले ही किसानों को दे दी जाएगी। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लगाए गए कर्मचारी किसानों से आवेदन और अभिलेख जुटाकर स्वीकृत करेंगी। 

रात में जनसेवा केंद्रों पर पंजीकरण कर रजिस्ट्रियां बनवाएंगे। पंजीयन के समय जनसेवा केंद्र पर वह व्यक्ति भी मौजूद रहेगा, जिसका मोबाइल नंबर किसानों को ओटीपी पूछने के लिए दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जिले का कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित नहीं रहेगा।

5000 फार्मर रजिस्ट्री प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य

अधिकारियों को प्रतिदिन 5 हजार फार्मर रजिस्ट्री बनवाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रतिदिन शाम को एसडीएम और बीडीओ इसकी समीक्षा भी करेंगे। जिस गांव की प्रगति कम या शून्य मिलेगी, उससे संबंधित अधिकारी से जवाब-तलब किया जाएगा। नई व्यवस्था शुरू होते ही बुधवार को 4000 पंजीयन किए गए।

राशन दुकान पर लिखे जाएंगे अधिकारियों के नंबर

फार्मर रजिस्ट्री कराने के तरीके और अधिकारियों से संबंधित जानकारी का प्रचार गांव-गांव किया जाएगा। किसानों को पंजीयन के लिए जागरूक भी किया जाएगा। राशन की दुकानों पर राजस्व, ग्राम विकास और कृषि विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे जाएंगे। इसके अलावा किसान खुद मोबाइल फार्मर रजिस्ट्री बना सकते हैं।

पंजीयन में जिला 75वें स्थान पर

फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति जिले में बहुत धीमी है। पोर्टल और वेबसाइट धीमा होने से 18 फीसदी पंजीयन ही हो पाए हैं। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2,46,150 लाभार्थी हैं, इसमें 44,358 का ही अभी तक पंजीयन हुआ है। प्रदेश में लखनऊ जिला 75वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: तिकोना पार्क में हुआ नागरिक संगम, डीएम ने सुनी समस्याएं

संबंधित समाचार