बिजनौर : लूट-चोरी की वारदातों से बढ़ी चिंता, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पुलिस कर रही नाइट पेट्रोलिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर, अमृत विचार। जिले में बढ़ती लूट और चोरी की वारदातों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। सर्दी शुरू होते ही जिले में बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों में हुई चोरी की वारदातों के बाद पुलिस ने अपराध रोकने के लिए नई रणनीति अपनाई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा के निर्देश पर पुलिसकर्मी अब गांव और शहर के अंदर सड़कों पर पेहरा देते नजर आ रहे हैं। अफजलगढ़, नजीबाबाद और नांगल की वारदातों के बाद आवाजाही करने वालों से घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम सुरक्षा समितियों को फिर से सक्रिय करते हुए पुलिस तालमेल बनाने में लगी है।

जिले में 15 जनवरी को अफजलगढ़ के मानियावाला गांव में मीट कारोबारी अशरफ कुरैशी के यहां और 17 जनवरी की रात भोजपुरी क्षेत्र के मनोहरवाली गांव में अनीस अहमद और ओमप्रकाश के घरों में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। इसके अलावा नजीबाबाद क्षेत्र में दो घरों और नांगल थाना क्षेत्र में कस्टम अधिकारी सहित तीन घरों में चोरी की वारदातें हुईं, जहां से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी हुई। पुलिस की नई रणनीति के तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सिपाही से लेकर अधिकारी तक गश्त पर रहते हैं। 

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव लालावाला के ग्राम प्रधान सतवीर सिंह और अन्य जिम्मेदार ग्रामीण पूरी रात गश्त करते हैं। गांवों में रात के अंधेरे में डंडे लेकर गश्त करते लोगों से 'जागते रहो' की आवाजें गूंज रही हैं। पुलिस का मानना है कि बड़ी लूट की वारदातें एक ही गिरोह ने अंजाम दी हैं। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, लेकिन पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : होमगार्ड से मांगी 50 हजार रुपये की रिश्वत, पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

संबंधित समाचार