बिजनौर : होमगार्ड से मांगी 50 हजार रुपये की रिश्वत, पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा।
बिजनौर, अमृत विचार। भ्रष्टाचार मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पैदा चौकी इंचार्ज दरोगा अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक होमगार्ड से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में की गई है। होमगार्ड शक्ति सिंह ने कोतवाली शहर के पैदा चौकी में तैनात दरोगा अमित कुमार ने एक होमगार्ड शक्ति सिंह से विवेचना से उसका नाम हटाने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित होमगार्ड ने इस संबंध में सीधे पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए। जांच में दरोगा के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है, जिसके तहत भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में कड़ी कार्रवाई की जाती है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : नवागत डीएम जसजीत कौर ने संभाला कार्यभार, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत
