मरीज देखने गई थी MBBS छात्रा: कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में बिगड़ी हालत...मौत, फाइनल ईयर की थी Student
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा की हालत बिगड़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पूरा मामला बिठूर थानाक्षेत्र का है।
जिला मथुरा की रहने वाली जयप्रकाश पाठक की 26 वर्षीय बेटी स्नेहा पाठक एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा थी। शुक्रवार को वह रामा मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में मरीज देखने के लिए गई थी। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनको हैलट अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हाे सकेगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur DM जितेन्द्र प्रताप सिंह का औचक निरीक्षण जारी: ग्रीनपार्क स्टेडियम में 80 बेड के छात्रावास व पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक पहुंचे, लगाई फटकार
