एसएसपी पहुंचे स्टेडियम, हाईटेक कंट्रोल रूम की नजर में होगा हर कोई

एसएसपी पहुंचे स्टेडियम, हाईटेक कंट्रोल रूम की नजर में होगा हर कोई

हल्द्वानी, अमृत विचार : राष्ट्रीय खेलों से पहले सुरक्षा इंतजाम जांचने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा शुक्रवार को खुद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने स्टेडियम का कोना-कोना देखा और अधूरे सुरक्षा इंतजामों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी इंतजाम पूरा करने के निर्देश देते हुए जल्द दोबारा दौरा करने और कार्रवाई की चेतावनी दी। 

गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26 जनवरी से खेलों का आगाज हो जाएगा। 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल का विधिवत आगाज होगा। स्टेडियम, दर्शक और खिलाड़ियों के साथ वीवीआईपी व वीआईपी की सुरक्षा के लिए चारों ओर चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। स्टेडियम में एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है। इसे अब तक तैयार हो जाना था, लेकिन अब भी कुछ काम बाकी है।

 

शुक्रवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चंद्र के साथ मौके पर पहुंचे और कंट्रोल रूम में धीमी गति से चल रहे काम पर नाराजगी जाहिर की। स्टेडियम में उन्होंने पार्किंग के साथ खिलाड़ियों, वीवीआईपी और वीआईपी के आने-जाने का रूट चेक किया। साथ ही दर्शकों के आने-जाने वाला रास्ता भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी तरह की खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगा। इसके साथ जो भी काम बचे हैं, उन्हें तुरंत पूरा करें।