लखीमपुर खीरी: शार्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में गढ़ी रोड़ पर स्थित मोहल्ला शिवपुरी में एक मकान के भीतर शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कमरे में रखे ढाई लाख रुपये और करीब चार लाख रुपये के रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए।
गाजियाबाद के जलालाबाद मुरादनगर निवासी शोएब शहर के मोहल्ला शिवपुरी में एक मकान में कमरा लेकर किराए पर रहकर कपड़े का कारोबार करता है। शोएब ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे अचानक कमरे में धुआं भरने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। वह लोग जान बचाकर किसी तरह से भागकर मकान के बाहर आए। कुछ ही देर में उठी लपटों से अफरा-तफरी मच गई। धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया। यह देख आसपास के घरों में भी हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और आग लगने की सूचना सदर कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित शोएब ने बताया कि कमरे के अंदर ढाई लाख रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये का रेडीमेड कपड़ा रखा हुआ था, जो आग में जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट होने से लगी है।
