कासगंज: गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट, डीएम व एसपी निकले सड़कों पर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शहर में पैदल मार्च कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

कासगंज, अमृत विचार। 26 जनवरी पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। डीएम, एसपी ने शहर में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर अराजकतत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस के आलाधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया। सोरों गेट से शुरू हुए पैदल मार्च बराहद्वारी, नदरई गेट, गांधी मूर्ति होते हुए सरकूलर रोड के अलावा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में मार्च किया। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए गए हैं। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। अगर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है, तो तत्काल पुलिस को बताए। बताने वाले का नाम पता अज्ञात रखा जाएगा। अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर एएसपी राजेश भारती, एसडीएम संजीव कुमार, सीओ आंचल सिंह चौहान, इंस्पेक्टर लोकेश भाटी के अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

संबंधित समाचार