बदायूं: दुकानदार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बाइक में तेल डलवाने के दौरान रुपयों को लेकर एक युवक और दुकानदार में कहासुनी हो गई। युवक ने दुकानदार पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
 
मामला कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा का है। गुरुवार शाम लगभग सात बजे शिवा पुत्र राजवीर अपनी परचून की दुकान थे। इसी दौरान थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव भूड़ा भदरौल की मढ़ैया निवासी वीरपाल पुत्र सेवाराम उनकी दुकान पर आया। वह दोनों पहले से आपस में परिचित हैं। वीरपाल ने अपनी बाइक में तेल खत्म होने की बात कही और शिवा से पेट्रोल डालने का आग्रह किया। इसी दौरान दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर वीरपाल ने शिवा के ऊपर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी। शिवा का शरीर और पीठ झुलस गई। परिजन पहुंचे और शिवा को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने  पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। शिवा के पिता राजवीर की तहरीर पर कोतवाली उझानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और पेट्रोल की केन बरामद करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक योगराज सिंह व हेड कांस्टेबिल देवेंद्र सिंह रहे।

संबंधित समाचार