Rampur : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर शनिवार सुबह 10:30 बजे 2000 बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इससे पहले सभी को शपथ ग्रहण कराई गई। रैली को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नंद किशोर कलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जाति, धर्म, वर्ग और समुदाय के आधार पर मतदान नहीं करें। मतदान की जो भावना है उसी भावना से मतदान करते रहें। 

किला मैदान से मतदाता जागरूकता शुरू हुई जोकि, जच्चा-बच्चा सेंटर, मिस्टन गंज, राजद्वारा होते हुए गांधी समाधि पहुंची। रैली में स्कूली बैंड की धुन पर बच्चे कदमताल करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागृत किया है। बच्चे अपने हाथों में  पट्टिकाए थामे हुए चले रहे थे।  मतदाता जागरूकता रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला व्यायाम शिक्षक सैयद सलीम मियां, तृप्ति माहौर समेत काफी संख्या में शिक्षक भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : Rampur News : मुशायरों की महफिलों पर महंगाई की मार, रामपुर के शायरों के नाम पर पाकिस्तान में है सड़क

संबंधित समाचार