मुरादाबाद : सनातन बोर्ड बने पर वक्फ बोर्ड का भी अस्तित्व रहना चाहिए, डॉ. एसटी हसन ने जमीन हड़पने की जताई आशंका
मुरादाबाद, अमृत विचार। महाकुंभ में साधु-संतों की सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की आशंका जताई है। उन्होंने साधु-संतों की सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर दिए बयान में वक्फ बोर्ड खत्म न करने की बात कही है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं लाना चाहिए जिससे वक्फ बोर्ड का अस्तित्व खत्म हो जाए।
शुक्रवार को महाकुंभ में साधुओं द्वारा सनातन बोर्ड की मांग पर पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने अपने बयान में कहा कि संतों द्वारा उठाई गई सनातन बोर्ड की मांग से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने सनातन बोर्ड बनने की पैरवी करते हुए वक्फ बोर्ड को खत्म नहीं करने की बात कही। साथ ही सरकार पर वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने के लिए कानून लाने की आशंका जताई।
कहा कि ऐसे कानून नहीं लाने चाहिए जिससे सरकार वक्फ की जमीन हड़प ले। सनातन बोर्ड बने और जितने मंदिर है उनका गर्वनेंस सनातन बोर्ड को मिलना चाहिए। जो भी पैसा मंदिरों में आता है। वह सनातन बोर्ड के जरिए मंदिर में भी लगे और उस पैसे से गरीबों की भी सहायता हो। उन्होंने अपने बयान में बड़े-बड़े मंदिरों का सारा पैसा सरकार पर जाने की बात को गलत बताया।
उन्होंने कहा कि यह नहीं होना चाहिए कि लोग अपने पुण्य के लिए गरीबों को दान देने के लिए चढ़ावा चढ़ाते हैं, अपनी दुआएं मांगते हैं। उन्होंने कहा कि पैसा सरकार के पास जाने से लोगों की दुआ का मकसद खत्म हो जाएगा। यह काम सनातन बोर्ड आसानी से कर सकता है कि मंदिरों का सारा पैसा अपने सनातनी खजाने में रखे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी मिलक अमावती की प्रधान गार्गी चौधरी
