झांसी:पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के सकरार थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता पायी है।

पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर 2024 में सकरार थानाक्षेत्र में जामन निवासी हरेंद्र कुशवाहा के ट्रैक्टर को लूटने की घटना को दो शातिर बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस मामले में सकरार थाने में रिपोर्ट दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया था। इसके अलावा इन दोनों के खिलाफ थाने में चोरी का भी मामला दर्ज है।

सकरार थाना और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश उसे बेचने के लिए थानाक्षेत्र में सक्रिय हैं। इस सूचना पर सकरार थाना और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इनकी घेराबंदी की और थानाक्षेत्र में जामन पुलिया के पास इस शातिरों को खोेज निकाला, इनके पास दो ट्रैक्टर भी थे।

खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बचाव में गाेलियां चलायी और इस मुठभेड़ में एक बदमाश मोनू चौहान के पैर में गाली लगी। इसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मोनू के खिलाफ पूर्व में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों बांदा, नोएडा आदि से भी ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 14 मुकदमें दर्ज हैं।

इसके साथी वीरेंद्र जाटव को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मोनू दिबियापुर थाना जिला औरैया तथा वीरेंद्र इटावा जिले के जसवंत नगर का रहने वाला है।

इनके पास से सकरार थाने में हुई चोरी मामले में सोने और चांदी के आभूषण, 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इनके पास से बरामद दूसरा ट्रैक्टर दोनों ने रायबरेली से चोरी किया था। दोनों शातिर बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इनके द्वारा और कोई भी घटना को अंजाम दिया गया है। इनका पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- वीडियो  वायरल : SSP Office में दरोगा और सिपाही भिड़े, काफी देर तक चले लात-घूसे

संबंधित समाचार