Kanpur DM लगातार कर रहे निरीक्षण: बिधनू में अंत्येष्टि स्थल, राजकीय गोवंश आश्रय व प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, मिड डे मील का खाना बच्चों संग चखा
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में चार्ज संभालने के बाद डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। शनिवार को उन्होंने बिधनू में अंत्येष्टि स्थल, राजकीय गोवंश आश्रय स्थल व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दाैरान कमियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बिधुनू ब्लॉक के कठारा ग्राम पंचायत में स्कूल, अंत्येष्टि स्थल और गोशाला का हाल देखा। गोशाला और अंत्येष्टि स्थल पर कमियां मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाई और कार्रवाई करने को निर्देशित किया। गोशाला में गोवंशों को सूखा चारा खिलाया जा रहा था।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बिधुनू ब्लॉक के कठारा ग्राम पंचायत में 25 लाख की योजना के अंतर्गत बने राजकीय अंत्येष्टि स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मुख्य सड़क से अन्त्येष्टि स्थल के मुख्य द्वार तक कच्ची व खराब सड़क मिली। मुख्य द्वार के गेट की सरिया भी अस्त-व्यस्त मिली। गेट का आधा भाग निर्मित मिला। डीएम ने जिम्मेदारों की फटकार लगाई। उन्होंने पिलर व मुख्य द्वार में जंग लगने की बात कही। शवों के स्नान का नल सूखा मिला। पंचायत सचिव के विरूद्ध जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार को कार्यवाही करने को कहा।
इसी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मिड डे मील योजना की स्थिति जानने के लिए बना खाना चखा। विद्यालय में सब सही मिलने पर हर्ष जताया और बच्चों और उनके परिवार के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। उसके बाद इसी ग्राम पंचायत के करिया झाल मजरे की स्थाई गोशाला का हाल देखा। प्रवेश द्वारा पर बिना लिखा बोर्ड मिला। गायों को सूखा चारा खिलाया जा रहा था। 
चोकर की मात्रा मानक से कम मिली। पिछले 6 वर्षों में अब तक गोशाला पूर्ण नहीं हुई। स्टॉक रजिस्टर व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी अपडेट नहीं मिले। उन्होंने हरा चारा खर्च शून्य होने पर बीडीओ सच्चिदानंद मिश्रा पर कार्रवाई के निर्देश दिए और सुधार करने को कहा।
ये भी पढ़ें- आकाश में नजर आएगा ग्रह का महाकुंभ, 7 ग्रह होंगे एक ही सीध में, इस तरह से दिखेगा बेहतर नजारा...
