रामपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में जगह-जगह सजीं तिरंगों की दुकानें
बच्चे और बड़े खूब खरीद हैं छोटे-छोटे तिरंगे और कैप
रामपुर, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस के लिए शहर में झंडा, बैनर आदि का बाजार सज गया है। गणतंत्र दिवस मनाने के लिए लोग तैयारियों में जुट गए हैं। स्कूल, कालेजों और महाविद्यालयों में गणतंत्र दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं ने रिहर्सल को शनिवार को अंतिम रूप दिया।
शहर के बाजार मिस्टन गंज, राहे रजा और सिविल लाइंस पर तिरंगे झंडे, कैप, ब्रेसलेट, तिरंगा गुब्बारे, तिरंगा हेयर बैंड, कपड़ा और प्लास्टिक की तिरंगा टोपी, कागज और कपड़े के झंडे, विभिन्न तरह के तिरंगा बैज उपलब्ध हैं। कागज के झंडे पांच से बीस रुपये और कपड़े का तिरंगा 20 से 500 रुपये तक में बिक रहा है। ब्रेसलेट पांच से सौ रुपये तक के हैं। हाथ में पहनने वाली पट्टी पांच से दस रुपये की है। छह फीट कपड़े का तिरंगा एक हजार से ग्यारह सौ रुपये तक और चार फीट का तिरंगा पांच सौ से सात सौ रुपये के बीच बिक रहा है। बच्चों को कागज और कपड़े के छोटे-छोटे तिरंगे काफी भा रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कालेजों में कार्यक्रमों को प्रस्तुत किए जाने के लिए स्कूल का स्टाफ और बच्चों ने शनिवार को अपनी रिहर्सल को फाइनल टच दिया। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड की कई दिन से तैयारियां चल रही हैं। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र रिहर्सल परेड की सलामी ले चुके हैं। 26 जनवरी को पुलिस लाइन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल में बच्चे व स्कूल का स्टाफ तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक और देशभक्ति गीतों पर नृत्य करने का रिहर्सल कर रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के हाथों में दिए जाने के मद्देनजर तिरंगों की बिक्री काफी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें - Rampur : नैनीताल घूमने गए नव दंपती की कार को डंपर ने मारी टक्कर, अधिवक्ता की मौत...7 दिन पहले हुई थी शादी
