PCS अरुण कुमार मिश्रा का अहमदाबाद के अस्पताल में निधन: कैंसर से पीड़ित थे, ADM FR के पद पर हमीरपुर में तैनात रहे चुके...
हमीरपुर, अमृत विचार। पीसीएस अरुण कुमार मिश्रा 2016 एडीएम एफआर पद पर हमीरपुर में भी तैनात रहे थे। काफी योग्य अफसर में उनकी गिनती होती थी। उनकी सर्विस भी अभी पांच साल बची हुई थी। उनका कैंसर का इलाज अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में चल रहा था, जब पीसीएस अरुण कुमार मिश्रा को कैंसर की पुष्टि हुई थी। तब वह एडीएम एफआर हमीरपुर थे। अपने इलाज के लिए शासन से अनुरोध कर राजस्व परिषद में संबंध कर लिए थे। सोमवार सुबह करीब 6:50 मिनट में पीसीएस अरुण कुमार का निधन हो गया। उनके निधन से महकमे में शोक की लहर है।
