अंतरिक्ष से तारों सी चमकती दिखी महाकुंभ नगरी, सामने आई मनमोहक तस्वीरें 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महाकुंभ नगर, अमृत विचारः अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से खींची गईं तस्वीरों में महाकुम्भ मेले का अद्भुत नजारा दिखाई दिया है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। जिसमें कहा गया कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ मेले की तस्वीरें सिर्फ जमीन पर नहीं बल्कि अंतरिक्ष से भी खीचीं जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) ने रविवार रात को अंतरिक्ष से महाकुम्भ की आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीरें कैद की हैं, जिनमें महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

आईएसएस के अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट द्वारा ‘एक्स’ पर साझा की गईं इन तस्वीरों में गंगा नदी के तट पर आयोजित कुम्भ मेला रौशनी से जगमगाता हुआ दिख रहा है। महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करते हैं। अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। पेटिट ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से खींची गई तस्वीरों में 2025 के महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बयान के अनुसार पेटिट (69) ने ये तस्वीरें खीचीं हैं। वह बीते 555 दिन से आईएसएस में हैं और नासा के सबसे वृद्ध सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं।

यह भी पढ़ेः Maha Kumbh 2025: साधु-संतों के साथ अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित समाचार