चैंपियन को 14 दिनों के लिए भेजा जेल, उमेश कुमार को मिली जमानत
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। रविवार को रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में हुई गोलीबारी के मामले में कोर्ट ने प्रणव चैंपियन को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। विधायक उमेश कुमार को 40- 40 हजर के 2 मुचलकों पर CJMकोर्ट ने जमानत दे दी।
आपको बता दें कि पुलिस ने रविवार को हुई गोलीबारी और सरेआम पिस्तौल घुमाने के मामले में खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश सिंह को हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। रविवार को हिरासत में लिए जाने के बाद इन दोनों नेताओं को पूरी रात हवालात में ही गुजारनी पड़ी थी।