कासगंज: लेखपाल संघ चुनाव- डीएम से मांगा गया पांच फरवरी को अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। द्विवार्षिक चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की कासगंज शाखा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पांच फरवरी को आकस्मिक अवकाश किए जाने की मांग की गई। विधिवत रूप से चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो सके है।
 
कासगंज जिले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का हर वर्ष चुनाव होता है। इस वर्ष भी कासगंज जिले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का चुनाव होना है। ये चुनाव 5 फरवरी को होना तय माना जा रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी मेधा रुपम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पांच फरवरी को चुनाव के लिए आकस्मिक अवकाश देने की मांग गई। जिलाधिकारी ने लेखपाल के ज्ञापन पर अवकाश घोषित करने की अनुमति प्रदान की है। लेखपाल संघ के नेता दीपक सक्सेना ने बताया कि यह चुनाव पटियाली तहसील में किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त लेखपालों की चुनाव में भागीदारी जरूरी है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सीसी निर्माण में मानकों की अनदेखी, लोगों ने जताया विरोध

संबंधित समाचार