कानपुर के यूपी किराना सेवा समिति बालिका विद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में यूपी किराना सेवा समिति बालिका वि‌द्यालय, तात्याटोपे नगर में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निशांत अग्रवाल (उप प्रबंधक), प्रधानाचार्या उषा सेंगर के द्वारा मुख्य अथिति गोपाल सहगल जी (प्रमुख किराना व्यवसायी व समाज सेवी) का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया गया। मुख्य अथिति ने कार्यक्रम का प्रारंभ मां स्वरस्वती के पूजन के पश्चात वृक्षारोपण व ध्वजारोहण से किया। 

इस अवसर पर मुख्य अथिति सुनील गुप्ता (कोषाध्यक्ष), अवधेश कुमार बाजपेई (अध्यक्ष दि किराना मर्चेंट एसोसिएशन) विनोद गुप्ता (महामंत्री दि किराना मर्चेंट), गौतम खन्ना (सदस्य), अभिषेक कपूर (मंत्री दि किराना मर्चेंट) के ‌द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस पावन पर्व पर विध्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके सभागार में उपस्थित दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया। 

वि‌द्यालय की छात्राओं ने हिन्दी व अंग्रेजी में अपने विचार व्यक्त करके देश की गरिमा और महिमा का वर्णन किया। देश मेरा देश मेरा गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस उत्सव पर देशभक्ति गीत, योगा, ताईकोंडो व पिरामिड निर्माण का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सभागार में उपस्थित अतिथियों को अपनी और आकर्षित किया। इस उत्सव में कार्यकारिणी सदस्य निर्मल कुमार अग्रवाल, हरीश पांडेय, पशुपति नाय भसीन व सुरेन्द्र भसीन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के मदर टेरेसा मिशन स्कूल की तीनों शाखाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस: बच्चों ने देशभक्ति के गाए तीन

संबंधित समाचार