Etawah में स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास: दीवार में नकब लगाकर बैंक में घुसे चोर, CCTV की डीवीआर व कंप्यूटर गायब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, बकेवर, अमृत विचार। लवेदी थाना के गेट के सामने भारतीय स्टेट बैंक में शनिवार की रात चोरों ने पिछवाड़े से दीवार में नकब लगाकर बैंक के कमरे में प्रवेश करके पहले लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद चोरों ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से सीसी कैमरे की डिवाइस, मानीटर, सीपीयू को चुरा ले गये। रविवार की सुबह  गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने आये बैंक मैनेजर ने इस मामले की लवेदी थाने में लिखित तहरीर दी। फिलहाल कोई धनराशि व स्वर्णाभूषण चोर पार नहीं कर सके।
  
थाना लवेदी परिसर के मुख्य गेट के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक में अफरा तफरी उस समय मच गयी जब मैनेजर धर्मेन्द्र यादव गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के लिए बैंक में आये हुए थे। गेट का ताला खोलकर जैसे ही प्रवेश किये तो बैंक के पिछवाड़े की दीवार में नकब लगा मिला। जब बारीकी से देखा तो चोर ने सीसी कैमरे की डिवाइस व एक मानीटर व सीपीयू की चोरी ही करके ले जा पाये और कैमरे व अलार्म के तार चोर काट गये जिससे अलार्म भी नहीं बज पाया। वहीं चोरों के दो अलग अलग जूतों के निशान कुर्सी पर चढने के भी मिले हैं।

इस मामले की मैनेजर द्वारा तत्काल थाना लवेदी में लिखित तहरीर दी गई। इसके बाद थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने इस चोरी की घटना का बारीकी से निरीक्षण किया व कैश व सोने के आभूषणों को देखा जो सही पाये गये। वहीं इस बैंक में नकब लगाने के दुस्साहस को देखकर आखिर चोरों ने कैसे जुटा लिया। यह विचारणीय विषय है। जबकि थाना बैंक परिसर के सामने है और फिर चोरों ने कैसे साहस जुटा लिया। जबकि बगल में ही श्रीगांधी आदर्श इंटर कालेज परिसर भी है। यहां पर चौकीदार रात को ड्यूटी भी करता है। 

उसको भी खट पट की आवाज सुनाई नहीं दी और पुलिस को भी आवाज सुनाई नहीं दी। इससे पुलिस की रात्रि में गश्त की पोल खुल गयी है। थाना परिसर के सामने बैंक में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। लवेदी थानाध्यक्ष द्वारा लवेदी के एक युवक से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक बैंक मैनेजर की तहरीर पर मामला दर्ज नहीं हुआ था। वहीं फॉरेन्सिक टीम ने आकर जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए। देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण करके रात गश्त प्रभावी करने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिये।

यह भी पढ़ें- Kanpur में गरजा बुलडोजर: अवैध अतिक्रमण हटाकर सड़कों को किया गया कब्जा मुक्त

 

संबंधित समाचार