Bareilly: दबंग ने प्लॉट पर कब्जा कर मांगी 60 लाख की रंगदारी, डेयरी मालिक समेत 7 लोगों पर FIR
अब 20 लाख और मांग रहे हैं, एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी में डेयरी मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार : जमीनों पर कब्जों के मामले थमने में नहीं आ रहे हैं। पुराना शहर में दबंगों ने एक व्यक्ति के 891 वर्ग गज के प्लॉट पर कब्जा कर उससे 60 लाख की रंगदारी वसूल कर ली लेकिन इसके बाद भी प्लॉट पर कब्जा नहीं छोड़ा। अब वे प्लॉट मालिक से 20 लाख रुपये और मांग रहे हैं। रंगदारी न देने पर उसके पूरे परिवार को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी है। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुराना शहर के रोहली टोला मोहल्ले में रहने वाले आतिर अली खां ने बताया कि उनका प्लॉट घेर जाफर खां में है। करीब 891 वर्ग गज का यह प्लॉट उनकी पैतृक जमीन है। इसमें से वह 470 वर्ग गज की रजिस्ट्री शाकिब के नाम करा चुके हैं। बाकी बची 421 वर्ग गज जमीन पर उनका मालिकाना हक है जिसके गेट पर उन्होंने ताला भी डाला हुआ है लेकिन इस पर सूफी टोला ताज पैलेस निवासी दबंग डेयरी मालिक नसरुद्दीन, मुस्तकीम उर्फ मुन्ना, मोइनुद्दीन, जफर, नईमुद्दीन और सेमलखेड़ा शहामतगंज निवासी बबलू गुंडों के जोर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
आतिर अली के मुताबिक कुछ समय पहले आरोपियों ने उनके प्लॉट पर लगे ताले को तोड़कर उस पर अपने जानवर बांध दिए और वहां आना-जाना शुरू कर दिया। उन्होंने इस पर आपत्ति की और जानवरों को हटाने के लिए कहा तो नसरुद्दीन और उसके साथियों ने उनसे 60 लाख रुपये की मांग की। उन्हें धमकाया कि 60 लाख रुपये न दिए तो प्लॉट तो खाली नहीं करेंगे, उनके पूरे परिवार को भी बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने उनकी मदद नहीं की तो प्लॉट बचाने के लिए उन्होंने उसका 470 वर्ग गज का हिस्सा शाकिब को बेच दिया और 60 लाख रुपये की रकम शाकिब और सैय्यद असद के माध्यम से जफर और उसके भाइयों को दे दी।
आरोपियों ने इसके बाद भी जमीन खाली नहीं की। अब उन्होंने 20 लाख रुपये की रंगदारी की और मांगनी शुरू कर दी है। आतिर के मुताबिक 27 दिसंबर 2024 की रात दो बजे आरोपियों ने उनकी जमीन पर जबरन गेट लगाने की कोशिश की। विरोध करने पर गालीगलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उन पर नाजायज असलहे तान दिए। उनके कब्जे वाली जमीन से एक संदूक भी चोरी कर लिया जिसमें काफीापुराने कीमती सामान और सिक्के थे।
लेनदेन का बना था वीडियो फिर भी मुकरे
आतिर के मुताबिक उन्होंने 60 लाख रुपये की रकम आरोपियों को देते वक्त उसका चुपचाप वीडियो भी बनाया था। आरोपियों ने उनसे वादा किया था कि रकम लेने के बाद एक महीने के अंदर उनका प्लॉट खाली कर देंगे लेकिन इसके बाद फिर मुकर गए। अब वे 20 लाख रुपये और मांग रहे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर बारादरी पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी वसूलने, रंगदारी मांगने, चोरी करने, बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस की भी थी साठगांठ, निलंबित हो चुके हैं इंस्पेक्टर
आतिर अली खां के कीमती प्लॉट पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने के मामले में बारादरी पुलिस की भी साठगांठ थी। प्लॉट पर कब्जा होने के बाद आतिर थाना बारादरी के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे आतिर को ही डराती-धमकाती रही। इस मामले में शिकायत के बाद एसएसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर बारादरी सुनील कुमार के खिलाफ जांच कराई थी। आरोप सही पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सीएचसी पर हुआ नागिन डांस, सफाई कर्मी के ठुमके का वीडियो वायरल