Bareilly: सीएचसी पर हुआ नागिन डांस, सफाई कर्मी के ठुमके का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: गणतंत्र दिवस के मौके पर मीरगंज सीएचसी पर ध्वजारोहण के बाद सफाई कर्मी ने ध्वजारोहण के बाद जमकर फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए। इसी बीच किसी ने स्टाफ का नागिन डांस करते हुए वीडियो वायरल कर दिया। मामला अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों तक पहुंच गया है।

जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें पुरुष कर्मचारी डांस कर रहा है और अन्य महिला-पुरष कर्मचारी देख रहे हैं। किसी ने भी इस तरह के डांस पर आपत्ति नहीं की। इस संबंध में सीएमओ डाॅ. विश्राम सिंह ने बताया कि वीडियो अभी देखा नहीं है। वीडियो देखने के बाद मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं एमओआईसी से भी जवाब-तलब किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ठेकेदारों पर पुलिस बना रही दबाव? बोले- पहले भुगतान फिर करेंगे काम...जल जीवन मिशन ठप!

संबंधित समाचार