मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोले केशव प्रसाद मौर्य- सपा की जमानत जब्त होने जा रही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मगंलवार को मीडिया से बता करते मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा के फर्जी PDA की हवा निकल गई है। अभी 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ था। भाजपा 7 सीटें जीत गई है। और वे 2 पर सिमट गए और मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त होने जा रही है। 

बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान पर उन्होंने कहा, "सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं। सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज तैयार है। सरकार और प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त होकर काम कर रहे हैं। आस्था की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वागत है।"

यह भी पढ़ें:-बागपत के बड़ौत में लड्डू पर्व पर टूटी मंच की सीढ़ियां, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से अधिक घायल, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- अगर टाइम से मिलता इलाज तो बच सकती थी जान

संबंधित समाचार