Bareilly: 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' अभियान की अनदेखी, आंवला के पेट्रोल पंपों पर उड़ाईं नियमों की धज्जियां

बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले में सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' अभियान की शुरुआत की थी। इस पहल को डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशों पर सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया था, लेकिन आंवला क्षेत्र में इस अभियान के पालन में गंभीर खामियां सामने आई हैं।
गणतंत्र दिवस पर भी नियमों की खुलेआम अनदेखी
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल था, वहीं आंवला के पेट्रोल पंपों पर 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' नियम की खुलेआम अनदेखी की गई। आंवला के कई पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया गया, जो प्रशासन के आदेश का सीधा उल्लंघन है। 26 जनवरी से लगातार बिना हेलमेट के ही लोगों को पेट्रोल दिया जाना जारी है।
डीएम की चेतावनी का भी असर नहीं
डीएम रविन्द्र कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि जो पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट वाले ग्राहकों को पेट्रोल देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद आंवला के कई पंप संचालकों ने न तो प्रशासन के आदेशों का पालन किया और न ही कार्रवाई का कोई होने का उनमें डर दिखा।
दिखावे के लिए होर्डिंग्स, लेकिन नियमों की अनदेखी
आंवला के पेट्रोल पंपों पर 'हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं' के होर्डिंग्स तो लगाए गए हैं, लेकिन यह केवल दिखावे के लिए हैं। नियमों का पालन किए बिना ही दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है।
एक मिनट को उधार में दे दो हेलमेट!
बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंच रहे लोगों के लिए पंप संचालकों ने नया तरीका भी खोज लिया। अगर किसी के पास हेलमेट नहीं है तो झट से टिप्स दे देते हैं। किसी अन्य बाइक चालक का हेलमेट उधार लेने के लिए कहा जाता है। वह व्यक्ति भी कुछ मिनटों के लिए हेलमेट उधार लेकर सिर पर लगा लेता है और पेट्रोल आसानी से वाहन में डला लेता है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सेवानिवृत्त रेलकर्मी को लगया 3.89 लाख का चूना, बीमा एजेंट और पति पर FIR