Bareilly: सेवानिवृत्त रेलकर्मी को लगाया 3.89 लाख का चूना, बीमा एजेंट और पति पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी से पंजाब नेशनल बैंक की मिड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट और उसके पति ने प्रीमियम की फर्जी रसीदें देकर 3.89 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसका पता लगने के बाद उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के निर्देश पर थाना किला में पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

किला इलाके के मोहल्ला कुंवरपुर में सिटी रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले सेवानिवृत्त रेलकर्मी सियाराम राठौर ने बताया कि वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की मिड लाइफ इश्योंरेंस कंपनी से एक पॉलिसी ली थी जिसके प्रीमियम का भुगतान उनकी पेंशन से होता था। बैंक आते-जाते उनकी मुलाकात मढ़ीनाथ में शिव मंदिर के सामने रहने वाले निश्चल सक्सेना और उसकी पत्नी सोनाली हुई थी। निश्चल ने खुद को बीमा एजेंट बताया। इसके बाद उन्होंने प्रीमियम का पैसा सोनाली और निश्चल से जमा कराना शुरू कर दिया।

दोनों ने उनसे नकद और चेक के जरिए 3,89,179 रुपये ले लिए लेकिन जमा नहीं किए। उन्हें फर्जी रसीदें देकर गुमराह करते रहे। इस बीच निश्चल ने मिड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी का 86,852 रुपये का चेक 25 दिसंबर 2022 को देकर उनसे कहा कि 50 हजार रुपये का एक और चेक आ गया है। उनसे 50 हजार का एक चेक बिना नाम हस्ताक्षर कराकर ले लिया और उसका भुगतान खुद ले लिया। बैंक पहुंचे तो पता चला कि निश्चल और उसकी पत्नी ने उनसे हस्ताक्षर कराकर बैंक से लोन भी करा लिया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: दबंग ने प्लॉज पर कब्जा कर मांगी 60 लाख की रंगदारी, डेयरी मालिक समेत 7 लोगों पर FIR

संबंधित समाचार