शाहजहांपुर: खिरनीबाग में दूसरे दिन भी डटे रहे आक्रोशित किसानों ने दे डाली ये चेतावनी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। किसानों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण नहीं होने और पुलिस से संबंधित शिकायतों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने खिरनीबाग रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। दूसरे दिन मंगलवार को भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए गए और मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया लेकिन हर बार आश्वासन देकर टरका दिया गया। अब किसान तभी शांत बैठेंगे जब समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा। नहीं तो जेल भरो आंदोलन तक किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस से संबंधित मामलों को सामने रखते हुए कहा कि बंडा पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक को बचाने में लगी हुई है, दहेज हत्या के मामले में केवल एक आरोपी को जेल भेजा गया, अन्य आरोपी बाहर घूम रहे हैं और समझौता के लिए धमका रहे हैं।
उन्होंने सदर बाजार कोतवाली पुलिस को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाकियू महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरन प्रजापति के घर 10 नवंबर को हुई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान सोनपाल सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, कौशल सिंह, रघुवीर सिंह, रामजी शर्मा, हेतराम राजपूत, आलोक मिश्रा, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: महात्मा बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने से आक्रोशित वर्ग विशेष ने हाईवे किया जाम