शाहजहांपुर: महात्मा बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने से आक्रोशित वर्ग विशेष ने हाईवे किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और सहयोगियों पर दर्ज की एफआईआर

 

खुटार, अमृत विचार। पुवायां हाईवे किनारे स्थित गांव रौतापुर कलां मोड़ के पास स्थापित गौतम बुद्ध की प्रतिमा लाठी-डंडों से प्रहार तोड़ दी गई। प्रतिमा को कई हिस्सों में तोड़ा गया। वर्ग विशेष के लोगों को इस बात की भनक लगी तो भड़क उठे और शाहजहांपुर-पलिया हाईवे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। खुटार थाना प्रभारी आर के रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने के बाद जाम खुलवाया। तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद कर उनके सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 
 
खुटार के गांव रौतापुर कलां निवासी सत्यपाल गौतम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने गौतम समाज के साथ हर साल प्रतिमा के पास गौतम बुद्ध जयंती मनाते हैं। 26 जनवरी को भी वह लोग जमा हुए थे। पड़ोस के ही खेत स्वामी मुकेश पांडेय निवासी गंगसरा, थाना पुवायां व क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां निवासी अमरीश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा उर्फ रामू, अग्निवेश उर्फ बंटी ने कार्यक्रम को बंद करने के लिए कहा, जिस पर वह लोग नहीं माने। रविवार रात किसी समय उक्त चारों लोगों ने सहयोगियों के साथ प्रतिमा को खंडित कर दिया। दूसरी तरफ सोमवार सुबह गांव के लोगों ने खंडित प्रतिमा देखी तो आक्रोशित होकर हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। कार्रवाई की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने सत्यपाल गौतम की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। वहीं शाम को थाना प्रभारी आरके रावत, तहसीलदार अरुण सोनकर ने दूसरी प्रतिमा मंगवाकर स्थापित कराई तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

प्रदर्शन के दौरान की गई भूमि की पैमाइश
धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम में तहसीलदार अरुण सोनकर, नायब तहसीलदार अमित कुमार, कानूनगो व हल्का लेखपाल ने पैमाइश शुरू की। सोमवार को पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहा है। धरना प्रदर्शन में बसपा के पुवायां विधानसभा अध्यक्ष जसपाल गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सागर, खुटार नगर अध्यक्ष अनिल सागर व बसपा के कई पदाधिकारी सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे रहे। 

इंस्पेक्टर आरके रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद और उनके अज्ञात सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अधिकारियों की देखरेख में दूसरी मूर्ति रखवाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दर्दनाक हादसा...लेंटर खोलते वक्त एचटी लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत

संबंधित समाचार