Kanpur: स्कूल में दंपति को पीटकर किया लहूलुहान: बीच सत्र में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे थे, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में स्थित स्कूल में फीस वृद्धि का विरोध करने पर विद्यालय संचालिका के बेटे ने कारोबारी दंपति के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। दंपति ने मां और बेटे पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाकर शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आर्य नगर में यूरो किड्स स्कूल को अंजना साइमन और उनका बेटा अर्पित साइमन संचालित करते हैं। स्वरूप नगर के एक अपार्टमेंट में रहने वाले कारोबारी दंपति ने पुलिस को बताया कि विद्यालय में उनका बेटा एलकेजी में पढ़ता है। विद्यालय ने बीच सत्र में ही बच्चे की फीस वृद्धि कर दी।
सोमवार को उन लोगों ने स्कूल में पहुंचकर इस बात का विरोध किया तो विद्यालय संचालिका अंजना साइमन और उनके बेटे अर्पित साइमन ने अभद्रता और मारपीट कर दी। पति के डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। प्रबंधक अर्पित साइमन ने उनका गला दबाकर घसीटते हुए धक्का दिया। जिससे उनके मुंह से खून निकलने लगा।
उनके बेटे के सिर पर तमाचा मार दिया। दंपति ने कर्नलगंज पुलिस से शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल में जांच कर पूछताछ की। कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित दंपति की शिकायत पर विद्यालय संचालक मां-बेटे पर मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर के प्रोफेसर आशुतोष शर्मा को मिलेगा पद्मश्री, जानिए उनका योगदान
