Auto lifter gang exposed:  फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे थे शातिर, इस तरह धरे गए

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार: परसपुर थाने के पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई है।

एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक सोमवार की रात गश्त के दौरान उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ भौरीगंज पसका मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक युवक दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक रोककर उनके कागजात मांगे तो युवक कागज नहीं दिखा सके। जांच के दौरान बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी मिली। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि बाइक चोरी की है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चौहान पुरवा परेटा के पास बंधे से चोरी की तीन और बाइक बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि उनका एक

संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्होने लखनऊ के आलमबाग से होण्डा साइन मोटरसाईकिल चोरी की थी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सूरज मिश्रा   शिवा मिश्रा बधईपुरवा परेटा थाना परसपुर जनपद गोण्डा के रहने वाले है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक दिनेश सिंह, कांस्टेबल सुबेन्द्र सिंह, उपेन्द्र रावत मनीष कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- अदालत का फैसला : हत्या के मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद

संबंधित समाचार