बाराबंकी : अटल की स्मृतियों को डिजिटल रूप में संजोएगी भाजपा, 31 जनवरी तक चलेगा अभियान
बाराबंकी, अमृत विचार : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा ने एक विशेष पहल की है। भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पार्टी अटल जी से जुड़ी स्मृतियों का व्यापक संकलन करेगी।
इस अभियान के तहत 31 जनवरी तक ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जाएगी, जिनके पास अटल जी के साथ बिताए पलों की यादें हैं। इनमें वीडियो, ऑडियो क्लिप, हस्तलिखित पत्र, फोटो और ऑटोग्राफ जैसी सामग्री शामिल होगी। लोग अपनी स्मृतियां मोबाइल नंबर 8840438907 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से साझा कर सकते हैं। 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच जिला स्तर पर आयोजित होने वाले अटल विरासत सम्मेलन में इन स्मृतियों का डिजिटल प्रस्तुतीकरण किया जाएगा और योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
मौर्य ने कहा कि अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का जो सपना साकार हो रहा है, वह अटल जी की सोच को आगे बढ़ा रहा है। कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई, जिला महामंत्री गुरुशरण लोधी और संदीप गुप्ता भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में शैलेन्द्र बने अध्यक्ष, मंत्री समीर और कोषाध्यक्ष पद पर जमाल जीते
