Ayodhya News : प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में शैलेन्द्र बने अध्यक्ष, मंत्री समीर और कोषाध्यक्ष पद पर जमाल जीते

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार :  लगभग 8 वर्ष बाद हुए प्राथमिक शिक्षक संघ सोहावल इकाई के चुनाव में अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र वर्मा ने बाजी मारी। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव बालक रावत को 128 मतों से पराजित किया।

इसी ग्रुप के मंत्री पद पर समीर सिंह 355 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी संजीत कुमार वर्मा को 215 मतों से हराया जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर अपनी पताका फहराने में जमाल अहमद 375 मत लेकर कामयाब रहे। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शशिकांत तिवारी 257 मतों से पराजित किया। मंगलवार साल्हेपुर निमैचा प्राथमिक विद्यालय में सुबह से शाम तक चले इस चुनाव में कुल 513 शिक्षक मतदाताओं में से 498 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लगभग 80 प्रतिशत महिला मतदाताओं वाले इस शिक्षक संघ की शाखा में बतौर निर्वाचन अधिकारी रहे राम अनुज तिवारी और सह निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया अध्यक्ष पद पर पड़े मतों में 4 मत अवैध रहे तो मंत्री के पद पर तीन और कोषाध्यक्ष के पद पर 5 मतों को अवैध करार दिया गया। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के तत्काल बाद ही तीनों पदाधिकारी ने अपने पद और गोपनीयता की भी शपथ ले ली।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : पत्नी ने साथ रहने से किया इंकार, तो पति ने कर दिया ऐसा काम जिसे देख पड़ोसी भी हो गए हैरान... जानें क्या है मामला

संबंधित समाचार