बदायूं में छात्रा से क्रूरता...स्कूल प्रबंधक टीचर को डंडा देकर बोला-पीटते रहो जब तक रोए नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सेना निवासी विनोद पुत्र राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 जनवरी को वह गांव से बाहर गए हुए थे। उनकी सात साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गई थी। आरोप है कि स्कूल शिक्षक दातागंज क्षेत्र के गांव प्रसिद्धपुर निवासी बृजेश पुत्र नंदकिशोर ने उनकी बेटी को डंडे से बुरी तरह से पीटा।

जिससे छात्रा चोटिल हो गई। वह स्कूल में ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। किसी ने गांव में सूचना दी। परिजन स्कूल पहुंचे। छात्रा को उठाकर ले आए। आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक उनके गांव निवासी रामनिवास ने शिक्षक को डंडा दिया था। कहा था कि जब तक रिया रोए नहीं तब तक पीटो। शिकायत करने पर प्रबंधक ने धमकाया। कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार दूंगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक और प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: बीएल वर्मा ने ली अखिलेश की चुटकी, बोले-गंगा मैया ने जगा दी पूर्व मुख्यमंत्री की आस्था

संबंधित समाचार