बेटे की बीमारी का दिया झांसा...पिता से ठग लिए 30 हजार रुपये: कानपुर में अंजान नंबर से कॉल आने पर फंसा युवक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बेटे की बीमारी का हवाला देकर प्राइवेटकर्मी से ठगे 30 हजार

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र के अंबेडकरनगर निवासी करुणेश यादव से ठगी हो गई। जालसाजों ने दोस्त बनकर बेटे की बीमारी का हवाला देते हुए उनके 30 हजार रुपये ठग लिए। करुणेश ने बताया कि बीते 26 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। 

कॉल करने वाले शख्स ने खुद को दोस्त बताते हुए कहा कि उसका बेटा बीमार है। हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए उसे 30 हजार रुपये ऑन लाइन जमा करना है। उसके फोन से पेमेंट नहीं हो रहा है। वह एक नंबर दे रहे हैं। जिस पर वह रुपये ट्रांसफर कर दें। इसके एवज में वह उनके खाते में रुपये जमा कर देंगे। 

आरोप है कि झांसे में आए करुणेश ने रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उनके खाते में रुपये नहीं आए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं है। जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में शरण ली। थानाप्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में लालच देकर ठगी करने में कोचिंग संचालक गिरफ्तार: छात्रों को गुमराह कर रुपये हड़पने का आरोप, ऐसे खुला मामला...

संबंधित समाचार