कानपुर में लालच देकर ठगी करने में कोचिंग संचालक गिरफ्तार: छात्रों को गुमराह कर रुपये हड़पने का आरोप, ऐसे खुला मामला...

कानपुर में लालच देकर ठगी करने में कोचिंग संचालक गिरफ्तार: छात्रों को गुमराह कर रुपये हड़पने का आरोप, ऐसे  खुला मामला...

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी आयुष सोनी ने बीआईएसएमआई कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक पर रुपये हड़पने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि संचालक शेयर मार्केट में ट्रेडिंग एक्सपर्ट बनाने का झांसा देकर युवकों से रुपये हड़पता था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

पांडुनगर स्थित मां गौरी अपार्टमेंट में मानवेंद्र आजाद की बीआईएसएमआई के नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट है जिसमें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। मानवेंद्र आजाद का पूरा नाम मानवेंद्र सिंह मौर्य है। आयुष ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उसने ट्रेडिंग में प्रशिक्षण के लिए कोचिंग में प्रवेश लिया था। 

प्रशिक्षण के दौरान मानवेंद्र ने बताया कि वह जितने रुपये फीस के रूप में इंस्टीट्यूट में जमा करेगा उससे कई गुना कुछ ही दिनों में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग एक्सपर्ट बनकर कमाएगा। इसके साथ ही वह किसी लड़के का एडमिशन कराते हैं तो प्रति एडमिशन उन्हें दो हजार रुपये कमीशन के रूप में भी मिलेगा। आरोप है कि मानवेंद्र के झांसे में आकर उसने 35 हजार जमा कर दिया। 

वहीं दो अन्य युवकों समीर अंसारी और कैफ का भी एडमीशन करा दिया। इसबीच पता चला कि संचालक ने उनके अलावा 25 अन्य लड़कों के साथ भी गोलमटोल बात कर लाखों रुपये हड़प लिया है। इसमें संचालक के अलावा उनके कार्यालय में काम करने वाले आशीष कुशवाहा और ईशू भी शामिल हैं। इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए। रिपोर्ट दर्ज कर कोचिंग संचालक को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh में जाने के लिए बेताबी: आरक्षण कराने वाले यात्री कोच में घुस नहीं पाए, दरवाजों से लेकर टाॅयलेट तक फुल