Kanpur में बारूद से विस्फोटों की जांच पड़ी ठंडी, गईं थीं तीन जान, अब तक नहीं हो सका खुलासा

बजरिया और सीसामऊ थानाक्षेत्र में हुई थीं घटनाएं

Kanpur में बारूद से विस्फोटों की जांच पड़ी ठंडी, गईं थीं तीन जान, अब तक नहीं हो सका खुलासा

कानपुर, अमृत विचार। बजरिया और सीसामऊ थानाक्षेत्रों में बारूद के विस्फोट से युवक और दंपति की मौत की जांच पूरी तरह से ठंडी पड़ी है। फोरेंसिक ने भी जांच में प्रथम दृष्टया बारूद की पुष्टि की थी। लेकिन इसके बाद भी आजतक इसका खुलासा नहीं हो सका। सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी के अनुसार घटना की जांच चल रही है। वहीं बजरिया इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा के अनुसार उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वह जानकारी कर फिर से जांच शुरू कराएंगे। 

23 जनवरी 2024: कंघी मोहाल की घटना

बजरिया थानाक्षेत्र के घनी आबादी वाले कंघी मोहाल इलाके में मो. आमिर के घर 23 जनवरी की दोपहर भीषण धमाका हुआ था। इस धमाके में उनकी तीसरी मंजिल की छत और दीवारें उड़ गई थीं। आमिर, गजाला परवीन और बेटी तूबा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। बाद में आमिर की मौत हो गई थी। फोरेंसिक की रिपोर्ट में आया था कि घर में भारी मात्रा में विस्फोटक पोटेशियम नाइट्रेट रखे होने के चलते धमाका हुआ है। एक वर्ष हो गया लेकिन जांच की आंच ठंडी पड़ी है। 

31 अक्टूबर 2024: गांधी नगर में धमाका

सीसामऊ थानाक्षेत्र के गांधी नगर इलाके में सुरेंद्र अपनी पत्नी नवीता और बेटे आयुष गौड़ और बेटी सलोनी के साथ रहते थे। दीपावली के दिन सुरेंद्र मोपेड से कहीं से आए थे और घर के सामने उतरे थे कि उनका झोला गिरने से तेज धमाका हो गया था। घटना में सुरेंद्र और नवीता की मौत हो गई थी। सीसामऊ पुलिस, फोरेंसिक ने जांच की लेकिन चार महीने बाद भी कुछ नहीं पता चल सका। शुरुआत में पटाखों का विस्फोट बताया गया था।

शहर में पहले भी हो चुके धमाके

-9 अगस्त वर्ष 2023 में कल्याणपुर खुर्द में आयकर अधिकारी के घर में विस्फोट में एक महिला घायल हुई थी। 
-27 अक्टूबर वर्ष 2022 को काकादेव में एक गाय के मुंह में बम फटा था। जिसमें उसका जबड़ा उड़ गया था।
-25 अगस्त वर्ष 2020 में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही भट्ठा में विस्फोट।
-21 अक्टूबर वर्ष 2019 नौबस्ता द्विवेदी नगर में धमाका, दो घायल।
-20 फरवरी वर्ष 2019 कालिंद्री एक्सप्रेस में धमाका कोई घायल नहीं।
-4 अक्टूबर वर्ष 2017 सरसौल में 100 वर्ष पुराने मकान में धमाका, चार मकान गिरे, दो की मौत।
-23 जनवरी वर्ष 2015 को कल्याणपुर के न्यू अशोकनगर में बम विस्फोट से हड़कंप मच गया था। 

यह भी पढ़ें- कानपुर में धमाके का मामला: बाएं हाथ-पैर की उंगलियां उड़ीं, अधिक रक्तस्राव से कबाड़ी की मौत, बारूद के कण नहीं मिले