Fatehpur: अमृत स्नान न कर पाने की कसक लिए डटे हजारों श्रृद्धालु, हाईवे पर सजा लिए रसोई: बोले- बिना स्नान किए नहीं जाएंगे वापस...

फतेहपुर, अमृत विचार। मौनी अमावस्या को प्रयागराज कुंभ स्नान करने निकले हजारों श्रद्धालु रास्ते में पड़े हुए हैं। आवागमन ठप होने से वह अभी भी महाकुंभ में पहुंच स्नान करने की राह देख रहे हैं। रास्ते में ही श्रद्धालुओं ने रसोईया सजा दी है। मंगलवार की रात महाकुंभ में भगदड़ मच गई। भगदड़ मच ने की वजह से फतेहपुर नेशनल हाइवे से निकलने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया। जिसके चलते दूर-दूर से हजारों किलोमीटर का सफर कर आए श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच सके।
मौनी अमावस्या में महाकुंभ का स्नान करने का सपना भी अधूरा रह गया। सभी श्रद्धालु नेशनल हाईवे पर पड़े महाकुंभ पहुंचने की राह देख रहे हैं। जिसमें महिलाएं बच्चे बड़े बुजुर्ग भी शामिल हैं। दूर-दूर से आए श्रद्धालु व उनके साथ आए छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं जिसको लेकर कुछ श्रद्धालुओं ने हाईवे पर ही रसोई भी चालू कर दी हैं। हालांकि श्रद्धालुओं के सड़क में पड़े होने की सूचना के बाद सामाजिक संगठनों के लोगों ने उनके रहने व खाने की व्यवस्था भी कर रखी है।
रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं ने बताया की प्रयागराज जाने का मार्ग बंद कर दिया गया है। सभी वाहनों को रायबरेली और लालगंज की तरफ रवाना कि जा रहा है। रात से ही प्रयागराज महाकुंभ पर एंट्री बंद कर दी गई है। जिस वजह से सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। हाइवे पर भी पूरी तरीके से जाम लगा हुआ है। हालांकि हाइवे पर वाहनों के रुके होने की सूचना पर जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने मोर्चा संभाला है। दूर से आए श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किए बेगैर वापस नहीं लौटना चाह रहे हैं।
महाकुंभ में भगदड़ मचने से यात्री परेशान
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से यात्री परेशान हो रहे। नेशनल हाईवे-2 पर रूट डायर्जन किया गया। नेशनल हाईवे-2 पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली गाड़ियों को रोका गया। रायबरेली और लालगंज की तरफ गाड़ियां रवाना की जा रही। हजारों किलोमीटर दूर से आए यात्रियों को मुसीबत हो रही। रात से ही प्रयागराज महाकुंभ पर एंट्री ना मिलने से लोग परेशान हो रहे। सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास का मामला।