Lucknow News : प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपी डॉक्टर से रिपोर्ट तलब 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कॉर्डियो वैस्कुलर सर्जरी विभाग के प्रोफेसर पर लगे प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में कार्रवाई सुनिश्चित होगी। कार्यपरिषद की मुहर लगने के बाद प्रोफेसर को आरोप पत्र सौपा गया है। 15 दिन में आरोपी डॉक्टर से रिपोर्ट तलब की गई है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कॉर्डियो वैस्कुलर सर्जरी विभाग के प्रोफेसर पर ठाकुरगंज के निजी अस्पताल में जाकर मरीजों के इलाज करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में संस्थान प्रशासन से 21 सितंबर 2023 को शिकायत हुई थी। समिति का गठन कर विभागीय जांच करायी गई। फैक्ट फाइडिंग कमेटी की रिपोर्ट 11 नवंबर 2024 को हुई कार्य परिषद की बैठक में रखी गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर कुलपति को कार्यवाही के लिए अधिकृत किया गया था।

28 जनवरी को कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की अनुमति के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपी डॉक्टर को आरोप पत्र सौपा गया। आरोपी प्रोफेसर को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देनी होगी। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि कार्यपरिषद की मुहर लगने के बाद डॉक्टर को आरोप पत्र दिया गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : हाईकोर्ट की फटकार के बाद एलडीए करेगा यह कार्रवाई, 81 बिल्डरों को नोटिस जारी

संबंधित समाचार