Bareilly: ईको और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सवारियों से भरी एक ईको कार और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ईको कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं रोडवेज बस भी टक्कर मारकर भाग गई।

हादसा इनायत गांव के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ। मृतकों की पहचान इकबाल (26) पुत्र इस्तियाक अहमद और चेतराम (50) पति सोमवती के रूप में हुई है। घायलों में सोमवती और श्यामलाल शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, चेतराम अपनी पत्नी सोमवती के साथ बरेली में आंखों का इलाज कराने जा रहे थे, जबकि इकबाल भी दवा लेने बरेली जा रहे थे। सभी यात्री पीलीभीत से ईको कार में सवार हुए थे।

हादसे के बाद अफरा-तफरी
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ड्राइवर और बस फरार
हादसे के बाद ईको कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया, वहीं टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस भी मौके से फरार हो गई। पुलिस अब दोनों वाहनों और उनके चालकों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: खेत में गड़ा है खजाना...निकालने के बाद जिन्न ने मौलवी में मारी गोली, शख्स ने गंवाए 2.77 लाख

संबंधित समाचार