बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति व मासूम घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर हुआ हादसा

बिसौली, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती और मासूम को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और मासूम घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हत्सा निवासी राम किशोर मुरादाबाद स्थित एक बर्तन फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार दोपहर अपनी पत्नी किरन और डेढ़ साल की बेटी तनु के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर कोतवाली बिसौली क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल के सामने पहुंचे। इसी दौरान पीछे से आए अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार राम किशोर, किरन और तनु सड़क पर जा गिरे। ट्रक का पहिया किरन के सिर के ऊपर से गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर शोर मच गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राम किशोर और तनु को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची। चालक को ट्रक के साथ पकड़ लिया। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लगा रहा। मृतक महिला के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें - Good News: बदायूं के इन गांवों में बनेंगे शौचालय, डीएम ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार