Good News: बदायूं के इन गांवों में बनेंगे शौचालय, डीएम ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: डीएम निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आकांक्षात्मक ब्लॉकों को लेकर समीक्षा की। जिसमें उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के आदेश दिए। साथ ही कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों के गांवों में शौचालयों का भी निर्माण कराया जाएगा।

जिले के अंबियापुर व आसफपुर सहित छह ब्लॉक आकांक्षी ब्लॉक घोषित हैं। इन ब्लॉकों में 50 बिंदुओं पर विकास कार्य हो रहे हैं। इनकी प्रगति रिपोर्ट डीएम ने अधिकारियों से तलब की है। डीएम ने आकांक्षात्मक ब्लॉक पोर्टल व यूनिसेफ द्वारा अलग-अलग रूप से उपलब्ध कराए डाटा के अंतर को दूर करने के लिए कहा। डीएम ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को गांवों में शौचालयों का निर्माण कराने के आदेश दिए। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच और संपूर्ण टीकाकरण करने को कहा। जल निगम के अधिकारियों को निर्धारित मापदंड पर कार्य करने के लिए कहा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में शौचालय को क्रियाशील करने के आदेश दिए। आईसीडीएस विभाग को नियमित रूप से पुष्टाहार वितरण कराने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, सीएमओ, रामेश्वर मिश्रा, यूनिसेफ के मु मुन्तखिब खान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं में इस मोहल्ले की हालत खराब, जलभराव से जूझ रहे लोग...जमकर हंगामा

संबंधित समाचार