बदायूं में इस मोहल्ले की हालत खराब, जलभराव से जूझ रहे लोग...जमकर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : मोहल्ला जवाहरपुरी स्थित इमली चौक पर नाला चोक होने से जलभराव की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। मोहल्ले के लोग शिकायत करते-करते परेशान हो चुके हैं। जिम्मेदारों के लगातार अनजान बने रहने से लोगों के सब्र का बांध टूट गया। बुधवार सुबह मोहल्ले में हंगामा किया। स्कूल वाहनों को रोक लिया। उपनिरीक्षक सुमित चौधरी ने जैसे-तैसे समझाकर मामला शांत कराया।

मोहल्ले के लोगों ने कहा कि इमली चौक का नाला पूरी तरह चोक हो चुका है। जिससे नाले का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। यहां से गुजरने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाते और आते समय छात्र-छात्राओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लोग गंदे पानी से होकर पूजा करने मंदिर जाते हैं। कई बार तो लोग पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

 इस संबंध में नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की। अधिकारी मौके पर आते हैं लेकिन आश्वासन देकर लौट जाते हैं। बार-बार कहने पर नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि सफाई कर्मचारी होने पर नाला साफ करा दिया जाएगा लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई। लोगों के हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। कहा कि उनकी मांग अधिकारियों के संज्ञान में लाई जाएगी। तब जाकर लोग शांत हुए और सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा को मांग पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें-बरेली: वायरल वीडियो-गणतंत्र दिवस को दिया मजहबी रंग, बुर्के में छात्राओं ने गा दिया ये गीत

संबंधित समाचार