Barabanki News : 35 सालों से थानों में डंप मादक पदार्थों को कराया नष्ट
बाराबंकी, अमृत विचार : पुलिस ने गुरुवार को 35 साल से थानों में जमा लगभग 77 कुंतल मादक पदार्थों का विनिष्टीकरण किया। करोड़ों की कीमत के इन मादक पदार्थों को अधिकारियों की मौजूदगी में पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड से अधिकृत संस्था द्वारा नष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में नवाबगंज के ग्राम मोहम्मदपुर स्थित सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में यह कार्रवाई की गई। 1989 से 2024 तक के 460 मामलों में जब्त कुल 7764.653 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इनमें 56.169 किलोग्राम स्मैक, 862.630 किलोग्राम गांजा, 6234.004 किलोग्राम पोस्ता, 2.940 किलोग्राम चरस, 0.850 किलोग्राम हेरोइन और 608.060 किलोग्राम अन्य अवैध मादक पदार्थ शामिल थे।
न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई। बता दें कि पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है और नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 35 सालों से थानों में यह मादक पदार्थ डंप था। जिसका विनिष्टीकरण किया गया।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : परचून गोदाम में आग लगने से 60 लाख की खाद्य सामग्री जलकर राख
