Barabanki News : परचून गोदाम में आग लगने से 60 लाख की खाद्य सामग्री जलकर राख
बाराबंकी: अमृत विचार : बड़ेल चौकी क्षेत्र के सतरिख-बाराबंकी मार्ग स्थित दरामनगर चौराहे पर बुधवार देर रात एक गोदाम में आग लग गई। यहां शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 60 लाख रुपये की खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई।
घटना श्रीराम कॉलोनी निवासी यशराज जायसवाल की यशराज एजेंसी में हुई। रात साढ़े ग्यारह बजे पड़ोसियों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा और तुरंत यशराज को सूचित किया। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि खाद्य सामग्री के गत्ते और बोरों से आग की लपटें उठ रही थीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जल चुका था।
आग में शैंपू, सिगरेट, पान मसाला, दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री के साथ-साथ ऑफिस का फर्नीचर भी जलकर नष्ट हो गया। व्यापारी यशराज जायसवाल के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और इस हादसे में उन्हें करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
