रामपुर : स्पेलर के पट्टे की चपेट में आकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान ली आखिरी सांस

रामपुर, अमृत विचार। स्पेलर के पट्टे की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। जहां उसको  उपचार के लिए मुरादाबाद ले गए। उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए उसका दफन कर दिया। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

गंज थाना क्षेत्र के गांव आगा निवासी असगर अली का 19 वर्षीय बेटा मोहम्मद आारिफ तेल के कोल्हू पर काम कर रहा था। अचानक से कोई बोल्ट ढीला हो जाने पर उसने कसने का प्रयास किया। लेकिन वह कोल्हू के पट्टे की चपेट में आकर घायल हो गया था। उसके चीखने पर परिजन आ गए थे और युवक को  जिला अस्पताल ले गए । जहां हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया था। उसके बाद आरिफ ने गुरुवार की देर शाम को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को  घर ले आए और दफन कर दिया गया। मोहम्मद आरिफ भाइयों में चौथे नंबर और बहन भाइयों को मिलाकर सातवें नबंर का था। घर पर लोगों का दिनभर तांता लगा रहा।

ये भी पढ़ें - रामपुर : दवा लेकर लौट रहे मजदूर की तालाब में गिरने से मौत

संबंधित समाचार