रामपुर : दवा लेकर लौट रहे मजदूर की तालाब में गिरने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के किया शव का अंतिम संस्कार

रामपुर, अमृत विचार। दवा लेकर लौट रहे मजदूर की तालाब में गिरने से मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग आ गए। उसके बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। गुरुवार दोपहर को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मजदूर का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव हशमत गंज निवासी 55 वर्षीय गोमद प्रजापति कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को वह दवा लेने के लिए पास के ही गांव में गया था। दवा लेने के बाद जब वह देर शाम  को वापस मेड के रास्ते से वापस आ रहा तो अंधेरे के चलते उसका पैर फिसल  गया। जिससे वह तालाब में डूब गया। कुछ देर तक जब वह घर नहीं आया, तो परिजनों ने लोगों के साथ उसको तलाश किया। खोजबीन के दौरान कुछ लोगों ने उसके एक हाथ को तालाब में देखा। उसके बाद किसी तरह से उसको बाहर निकाला,लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार को बिना पोस्टमार्टम कराए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मजदूर के परिवार में पत्नी की पहले मौत हो चुकी है उसकी चार बेटियां हैं जिसमें तीन बेटियों की शादी हो गई है। बड़ी बेटी का नाम आशा, गीता, रेखा और सबसे छोटी जूली है। 

तालाब में डूबकर पहले भी कई लोगों की जा चुकी जान
तालाब में डूबकर मरने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तालाब में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ माह पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी एक युवक किसी काम से कहीं जा रहा था कि रास्ते में बाइक फिसलने के कारण वह तालाब में डूब कर मर गया था। जबकि मिलक में भी एक किसान की डूबने से मौत हो गई थी। प्रशासन ने तालाबों की चौहद्दी नहीं बनवाई है। उनके इर्द-गिर्द बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है। 

संबंधित समाचार