Lucknow Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती दल ने बीती देर रात वृंदावन पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया जिस पर उन्होने पुलिस दल पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया।
जवाबी कार्रवाई में जितेंद्र कुमार रावत के पैर में गोली लगी और वह और उसका साथी सनी गौतम नीचे गिर पड़े जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों बदमाश रिश्ते में जीजा साले है जिन्होंने 26/27 जनवरी की रात पीजीआई साउथ सिटी क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी और विरोध करने पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था।
यह भी पढ़ें:-Prayagraj News: थाना प्रभारी ने भंडारे के भोजन में मिलाया राख, वीडियो वायरल होने पर DCP ने किया निलंबित